👉 झारखंड सरकार के विरोध में जैन समाज ने बंद रखी अपनी दुकानें

👉 डीएम के जरिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री झारखण्ड को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। झारखंड सरकार द्वारा जैनियों के महान तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से नाराज जैन समाज के लोगों ने बुधवार को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। तत्पश्चात जैन समाज के लोगों ने श्री श्री 1008 दिगंबर जैन पंचायती मंदिर इस्माइल गंज से एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर झारखंड सरकार के विरुद्ध विरोध दर्ज कराते हुए तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल ना घोषित किए जाने की मांग की। तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व झारखंड के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। भेजे गये ज्ञापन में जैन समाज के लोगों ने कहा कि अगर सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किया गया तो वहां पर मांस मदिरा की दुकानें भी संचालित हो जाएंगी जिससे जैन समाज को बड़ा आघात पहुंचेगा। ज्ञापन में कहा गया कि उक्त तीर्थ क्षेत्र से जैन धर्म के 20 तीर्थंकर भगवान ने मोक्ष प्राप्त किया है जिसकी वजह से उक्त स्थान जैन समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है। ज्ञापन में कहा गया कि अगर झारखंड सरकार ने उनकी बात न मानी तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर देवेंद्र जैन, दीपक जैन, संदीप जैन, कुलदीप जैन, विकास त्रिवेदी राहुल, अतीश पासवान, अमित जैन, मोहित जैन, शोभित जैन, विमल जैन, लता जैन, कल्लू जैन, बाली जैन, आनंद जैन, संजय जैन, पप्पू जैन, अनुज जैन, मनोज जैन, रोसी जैन, कुशल जैन, नीश जैन, हर्ष जैन, संजय जैन, नीलम जैन, अलका जैन, स्वाति जैन, सरला जैन, रीना जैन, मंजूषा जैन, स्वाति जैन, माही जैन, यशी जैन, सीमा जैन, सोनल जैन, इशिता जैन, मुनमुन जैन, मुस्कान जैन, पवन जैन, सीमान जैन, ममता जैन, गुड्डन जैन आदि जैन समाज के लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here