जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने दिया मनोनित पत्र

खागा (फतेहपुर )। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा फतेहपुर जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने संगठन को मजबूती को लेकर सर्व सम्मति से भीमपुर गांव निवासी शिव नारायण उर्फ़ सुग्गी यादव को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा खागा विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने बताया कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करता हूं कि भीमपुर गांव निवासी शिवनारायण उर्फ सुग्गी यादव खागा विधानसभा क्षेत्र के संगठन को मजबूत करेंगे। और इन्होंने बताया कि यादव महासभा कार्यालय खागा में मनोनीत के उपरांत फूल मालाओं के साथ भब्य स्वागत किया गया है।तथा इन्होंने बताया कि तत्पश्चात सभी ने मुंह मीठा कराते हुए फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र देकर क्षेत्र की जिम्मेदारियां सौंपी गयी। वही नव निर्वाचित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा खागा विधानसभा अध्यक्ष शिवनारायण यादव ने बताया कि मैं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा। और मै विश्वास दिलाता हूं कि संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव,खागा नगर अध्यक्ष भूप सिंह यादव, जिला सचिव नरसिंह यादव,झल्लर यादव सहित अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here