खखरेरु /फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सुबह लगभग 4.45 बजे उमरा चौराहे के समीप से पुलिस ने नाजायज तमंचा एवं कारतूस सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरा गांव निवासी नरेश लोधी पुत्र संतोष लोधी उम्र 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उमरा चौराहे के पास से सुबह समय लगभग 4.45 बजे एक नाजायज तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।जिसे पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 24/2023 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।वही प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक ओमप्रकाश समेले, उपनिरीक्षक नरोत्तम सिंह,कांस्टेबल हरिनयन आर्य भूषण,कानेस्टेबल नरेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला आदि की गठित टीम मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। और इन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सम्बन्धित थाने में चार मुकदमा पंजीकृत हैं।जिसे कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया।