बाराबंकी /शहीद भगत सिंह की 93वी शहादत दिवस पर शिवसेना यूबीटी के शिवसैनिको ने आज देवा रोड़ सोमैया नगर में स्थित कार्यालय पर भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया
इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने उनके संस्मरण को याद करते हुए कहाकि बचपन में जब भगतसिंह ‘सगाई’ का नाम सुनकर घर से भाग खड़े हुए थे तब मां विद्यावतीजी पर मानो वज्रपात हो गया और उनके सपनों पर पानी-सा फिर गया। वे लाहौर के ग्वालमंडी में एक प्रसिद्ध ज्योतिषी के पास गईं। उन्होंने उनसे भगतसिंह का कोई कपड़ा मांगा। इस पर जब उनकी पगड़ी पेश की गई, तो कुछ देर मंत्र पढ़कर ज्योतिषी ने कहा, ‘तुम्हारा बेटा कुछ दिनों बाद ही आ तो जाएगा, मगर फिर चला जाएगा। इस लड़के का भाग्य भी अद्‌भुत है या तो यह तखत पर बैठेगा या तखते पर झूलेगा इतना जानने पर उनकी मां विचलित नही हुई और आने वाले वक्त में भारत माता के लिए उनका लाल शहीद हुआ ऐसे व्यक्तित्व को हम सब शहादत दिवस पर नमन करते है
इस मौके पर पार्टी की व्यापार विंग के जिलाध्यक्ष सुशील जायसवाल उर्फ बबलू ने कहाकि भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक है आज भगत सिंह के विचारो पर चलने की आवश्यकता है युवाओं को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए जिनके लिए देश सर्वप्रथम था
कार्यक्रम का संचालन जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मिकी उर्फ पंडित जी ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बब्बन मिश्रा,सरवन गौतम, जिला सचिव प्रवीन वर्मा, युवासेना जिला महासचिव बीर सिंह आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here