खखरेरू फतेहपुर विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण उपभोक्ता एवं किसान सभी परेशान हैं योगी सरकार के 18 घंटे बिजली देने के आदेश का खखरेरू कनपुरवा पावर के कर्मचारियों द्वारा पालन न होने के कारण क्षेत्रीय किसान तृष्ट है वही क्षेत्र में 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति पावर हाउस से बंद है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी की जटिल समस्या बनी हुई है ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है नगर पंचायत वासियों को पानी पीने की अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व किसानों की गेहूं आलू सरसों गन्ना आदि की फ़सल सूख रही है सिंचाई बाधित हो रही है जिससे किसानों की उपज में काफी कमी आ सकती है इस सम्बन्ध में जे ई आदित्य त्रिपाठी से बात करने पर बताया कि मैं तीन दिन से छुट्टी में चल रहा हूं जानकारी नहीं है जहां तक पावर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है तार जो टूटी हुई थी समम्भवता बन गयी है शायद सप्लाई चालू हो जाये