दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर।ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी अपने साथियों के साथ प्राचीन कुन्तेश्वरधाम किन्तूर मन्दिर पर सुन्दर कांण्ड के पश्चात प्रसाद वितरण किया। तत्पश्चात साधू संत व पत्रकारों को अंग वस्त्र एंव सुन्दर कांण्ड की पुस्तक भेंट किया। कस्बा बदोसरांय में भारतीय स्टेट बैंक के सामने रामू सेठ पिन्टू कनौजिया वीरेंद्र गुप्ता रचित गुप्ता आदि द्वारा सुन्दर कांण्ड एंव प्रसाद वितरण किया गया। कोटवाधाम जगजीवन दास बड़े बाबा के मन्दिर में दुर्गेश कुमार सिंह दिग्विजय सिंह, अपने साथियों के साथ रामायण पाठ एंव शाम को बड़े बाबा के मन्दिर से अभरण सरोवर तक 11 हजार दीप प्रज्वलित कराये। सोहनलाल, राजेश कुमार, रिंकू तिवारी, चमन तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मदारपुर मे जयराम मौर्या, मीरापुर में रामसागर यादव, बरोलिया मे जयप्रकाश वर्मा प्रधान, मोनू काली प्रसाद यादव एडवोकेट आदि ने रामायण पाठ एंव प्रसाद वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here