खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के कश्बा खखरेरू स्थित काशिम उर्फ दरोगा के मकान में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के डाक्टरों द्वारा गरीब मरीजों केआंखों की निं:शुल्क ‌जांच की‌ गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट के डाक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण प्रत्येक माह की 28 तारीख को जिला उपाध्यक्ष बसपा काशिम अहमद उर्फ दरोगा भाई के आवास में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया जाता है डाक्टरों ने ‌बताया कि समय प्रातः 9:00 से 1:00 तक मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन हेतु उसी दिन चित्रकूट के लिए रिफर किया जाता है ऑपरेशन हेतु आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है मरीज के पास घर के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर होना जरूरी है नि:शुल्क ऑपरेशन के 1 महीने पश्चात फॉलो अप में निशुल्क चश्मा दिया जाता है नेत्र परीक्षण के दौरान सामान्य दूरी बना कर रखना अनिवार्य है नेत्र परीक्षण के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी निशुल्क ऑपरेशन की भी ब्यवस्था है यदि मरीज के नाम का आयुष्मान कार्ड है तो उसे मोबाइल फोन लेकर आना अनिवार्य है इस मौके पर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के डाक्टर मुकेश खरे डिस्ट्रिक बी पी सी ,जानकी शरन , बिहारी ,बुद्ध विलाश आदि डाक्टर मौजूद रहे डाक्टर मुकेश खरे ने बताया कि 190 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें से 50 मरीजों को भर्ती किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here