खागा/फतेहपुर,16 दिसंबर खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह के कुशल दिशा निर्देशन एवं एआरपी सत्येन्द्र सर जी की अध्यक्षता तथा ब्लॉक समन्वयक नीरज पांडेय के मार्गदर्शन में मासिक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बेहटापर विकासखंड हथगाम में किया गया गया।बैठक का संचालन संकुल शिक्षक रोहित साहू द्वारा किया गया।सभी संकुल शिक्षक एवं समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु निपुण भारत मिशन की दक्षतायें एवं अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु कार्य योजना निर्माण,दीक्षा प्रशिक्षण, रीड अलांग तथा निपुण ऐप द्वारा स्पॉट अससेसमेंट,प्रभावी पुस्तकालय और रीडिंग कॉर्नर्स का निर्माण,22 सप्ताह की कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन,सभी ट्रैकर को नियमित भरना,शिक्षक डायरी को अद्यतन करके शिक्षण करना,45 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन का क्रियान्वयन,गणित/विज्ञान किट का प्रयोग,चार्ट एवं पोस्टर्स का नियमित उपयोग,सहज व बिगबुक्स का बच्चों के पठन कौशल के विकास में उपयोग के साथ साथ सभी एआर पी द्वारा 10 विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु चर्चा परिचर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि डीबीटी में अवशेष बच्चों का आधार सत्यापन का कार्य पूर्ण करना,गणित किट का प्रयोग,
पुस्तकालय को सक्रिय बनाना,किचेन गार्डेन विकसित करना,किचेन के उपकरण क्रय करने की प्रगति तथा काया कल्प के अवशेष कार्य की समीक्षा की गई।गुणवत्ता पूर्ण और गतिविधियों पर आधारित शिक्षा के लिए दिए गए मॉड्यूल का नियमित अध्ययन कर शिक्षण कार्य की योजना बना कर क्रियान्वयन करना एवं कंपोजिट ग्रांट का विवरण दीवाल पर अंकन आदि की समीक्षा की गई।
इनसेट
तहसील के 60 परिषदीय बच्चों का हुआ शैक्षिक भ्रमण
खागा।जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी के आदेशानुक्रम में हर विकास खंड से 15 कुल 60 छात्र-छात्राओं को प्रयागराज में शैक्षिक भ्रमण कराया गया जिसके अंतर्गत आनद भवन,स्वराज भवन,तारामंडल, चंद्रशेखर आजाद पार्क,स्वराज्य भवन संग्रहालय का भ्रमण के साथ-साथ जानकारी दी गई।शैक्षिक भ्रमण खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय हथगाम नरेंद्र सिंह एवं विजयीपुर रजनीश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में परिषदीय बच्चों को खगोल विज्ञान,प्राचीन,मध्यकाल एवं आधुनिक काल के इतिहास से जुड़ी कला कृतियों,पुरात्विक अवशेषों,वस्तुओं,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा साहित्यकारों से संबंधित विषय वस्तुओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की रोचक और नवीन जानकारी प्राप्ति हुई।