फतेहपुर हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 को सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में समिति के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद के जिन स्ववित्तपोषित(एडेड स्कूल) को परीक्षा केन्द्र-2023 के लिए चिन्हित नही किया गया है, उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले स्कूलों का निरीक्षण करा लें, निरीक्षण में बोर्ड के सभी मानकों की जांच कर मय फोटो के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए क्रमशः राजकीय कालेज, स्ववित्तपोषित कालेजो, वित्तविहीन कालेजो को बनाया जाना है, जो बोर्ड द्वारा दिये गए गाइडलाइन में सभी मानकों को पूरा करते है। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा केन्द्र जो पहले से डिबार घोषित हो चुके है, को परीक्षा केन्द्र नही बनाया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 118 केन्द्र बनाये जाने है, इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 71744 परीक्षार्थी बैठेंगे। केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकॉर्डर, कम्प्यूटर आदि मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, उपजिलाधिकारी बिंदकी श्रीमती अंजू वर्मा, उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।