सभी बीएलओ की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं फार्म 12-डी
खागाः खागा विधान सभा व हुसैनगंज विधान सभा में कुल 13118 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है। वहीं दोनों विधान सभाओं को मिलाकर 4849 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। कुल मिलाकर 17967 ऐसे मतदाता इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे। एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने नई पहल की है। दिव्यांग, बुजुर्ग और कोरोना संक्रमित मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जाएगी। वोट डलवाने के लिए दो मतदान अधिकारी संबंधित मतदाता के घर पहुंचेंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। लगभग-लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मतदान के कुछ दिनों पहले बीएलओ संबंधित मतदाताओं के पास जाएंगे और उनसे मतदान के विकल्प की जानकारी लेंगे। जो मतदाता घर से ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की इच्छा जताएगा, उसको यह सुविधा दी जाएगी। मतदाता को पोस्टल बैलेट के साथ वोट किस तरह दिया जाना है इसकी जानकारी देने वाली अनुदेशिका भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही राजनीतिक दलों को भी सूचना दी जाएगी। वे चाहेंगे तो प्रक्रिया को देखने के लिए अपने प्रतिनिधि भी भेज सकते हैं।