जोनिहा-फतेहपुर।गांजा बिक्री की जानकारी पर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बिंदकी कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली कि महरहा रोड बाईपास तिराहे पर एक युवक गांजा बिक्री के लिए वाहन का इतंजार कर रहा है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम हमराही कास्टेबल अमित कुमार व मनोज कुमार से साथ बाईपास तिराहे पर पहुचे।पुलिस को देख युवक भागने लगा।पुलिस ने युवक के दौड़ाकर पकड़ा।पूछताछ मे युवक ने अपना नाम राजू पुत्र राजबहादुर निवासी मोहल्ला मीरखपुर बताया।उसके पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर युवक को दो किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। जिसको कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।