गरीबों के लिए चलाई गई आयुष्मान योजना के लिए परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार पीएम की योजना ने बचाई युवक की जान
फतेहपुर, 16 दिसंबर जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की योजना की वजह से युवक की जान बच गई है। बीमार के परिजनों ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना को गरीबों के लिए वरदान व जीवनदायिनी बताया।
बता दें कि आयुष्मान कार्ड धारक युवक राजेश श्रीवास्तव का कूल्हा खराब हो गया था। जिसका सदर अस्पताल के ऑर्थोसर्जन नितिन सिंह ने ऑपरेशन किया है और युवक के कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया है। इलाज के लिए बाहर पता करने पर डॉक्टरों ने ढाई से तीन लाख का खर्चा बताया था। गरीबी की वजह से परिवार ने असमर्थता जताई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना से युवक का जिला अस्पातल में निशुल्क ऑपरेशन किया गया। परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए मोदी का आभार जताया है।
ई-रिक्शा चलाकर परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाले राजेश श्रीवास्तव के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण जिला अस्पाताल के ऑर्थोसर्जन डॉक्टर नितिन सिंह ने करते हुए गरीब परिवार को खुशियों की सौगात दी।
सदर कोतवाली के रिजाय कॉलोनी के रहने वाले आयुष्मान कार्ड धारक के कूल्हे में काफी दिनों ने सड़न पैदा हो गई थी। तीमारदार जय नारायण ने बताया कि बीमार को हमने कानपुर और प्रयागराज में चिकित्सकों को दिखाया। महानगर में बहुत महंगा इलाज होने की वजह से भटक-भटक कर थक हार गए। फिर आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डॉक्टर नितिन सिंह द्वारा कूल्हा का सफल प्रत्यारोपण किया गया। जहां डॉक्टर साहब मेरे परिवार के लिए भगवान साबित हुए वहीं प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना हम गरीबों के लिए वरदान है।
परिवार के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल से आभार जताया है। क्योंकि आयुष्मान योजना के लाभार्थी को इस योजना के तहत हर साल पांच लाख का इलाज मुफ्त दिया जाता है।