गोरखपुर मंडल के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास और 64 ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आइसीटी लैब्स का लोकार्पण कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षक चाहेंगे तो तेजी से देश को नई बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हर व्यक्ति के भीतर आत्म अनुशासन की भावना पैदा करने राष्ट्र के मुद्दों से जुड़ाव व समपर्ण का भाव पैदा करने सशक्त माध्यम है।
सशक्त राष्ट्र बनाने को शिक्षा का संस्कार युक्त होना जरूरी… गोरखपुर में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ के मौके पर बोले योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी राष्ट्र को सशक्त बनाना है तो उसे समर्थ बनना पड़ेगा और समर्थ बनने के लिए वहां की शिक्षा को संस्कार युक्त बनाना पड़ेगा। शिक्षा ही हर व्यक्ति के भीतर आत्म अनुशासन की भावना पैदा करने, राष्ट्र के मुद्दों से जुड़ाव व समपर्ण का भाव पैदा करने सशक्त माध्यम है।
मुख्यमंत्री बुधवार को गोरखपुर मंडल (देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महराजगंज जनपद) के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास एवं 64 ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आइसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन) लैब्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के 14360 शिक्षकों को टैबलेट, 3780 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को वंडर बॉक्स तथा 1207 दिव्यांग बच्चों को 1980 सहायक उपकरणों के वितरण का भी शुभारंभ हुआ।