फतेहपुर सुशासन सप्ताह”(19 से 25 दिसंबर, 2022 तक) प्रशासन गांव की ओर” मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में एक आवश्यक बैठक अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को “सुशासन दिवस” मनाया जाता है, के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह के सफल क्रियान्वयन हेतु आपस मे समन्वय बनाते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि खंड विकास स्तर/तहसील स्तर पर सुशासन संम्बंधी कार्यक्रम किया जाना है जिसमे केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अधिकारी अपने अपने विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे साथ ही लाभान्वित कराएंगे। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, मुख्यमंत्री संदर्भित पोर्टल, ऑफ लाइन प्राप्त लोक शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समय से सुनिश्चित कराये। शिकायतों के निस्तारण में यदि मौके पर गए है तो संबंधित फोटोग्राफ्स भी पोर्टल पर अपलोड करें। शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता को संतुष्टि नियमानुसार दिलाए। नागरिको को बेहतर तरीके से सेवाएं दे। नागरिको को सेवाओ देने के लिए जो भी नवाचार किया गया है उसके फोटोग्राफ उपलब्ध करा दे ताकि पोर्टल पर अपलोड किया जा सके 23 दिसंबर 2022 को सुशासन से संबंधित जिले में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा । सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर किये गए आयोजन की गतिविधियां को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, सीओ सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।