फतेहपुर। प्रेस क्लब खागा कार्यलय अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारो, गणमान्य लोगो सहित प्रशासन के आलाधिकारियो के साथ आज के परिवेश मे पत्रकार भूमिका विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के छात्रों ने उद्घोष के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सहित विशिष्ठ अतिथि के रुप मे द्वावा वार्ता के प्रधान सम्पादक, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा व थरियाॅव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय त्रिपाठी व शकील अहमद ने किया।
कार्यक्रम की शुरुवात पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र मे माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर अवस्थी ने किया। वही मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत् प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष इंदल सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया और मुख्य अतिथि ने कार्यलय का उद्घाटन रिबन काटकर किया। वही नगर पंचायत परिसर मे आयोजित आज के परिवेश मे पत्रकार भूमिका गोष्ठी कार्यक्रम मे शिरकत किया। गोष्ठी को लगभग एक दर्जन वक्ताओ ने सम्बोधित किया अपने सम्बोधन मे लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ की जिम्मेदारियो सहित अहम् भूमिका का पाठ वरिष्ठ पत्रकारो सहित प्रबुद्ध जनो ने पढाया। वही जिम्मेदारियो का भी एहसास दिलाया। जहाॅ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरोज पाण्डेय ने कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे अतिथियो सहित प्रबुद्ध वर्ग, पत्रकारो का स्वागत किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अवस्थी ने बदलते परिवेश मे पत्रकारो की जिम्मेदारियो को इन्गित किया। द्वावा वार्ता के प्रधान सम्पादक अखिलेश पाण्डेय ने भी अपने अनुभवो को भी शेयर किया। प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया की बडी जिम्मेदारी है जो समाज सहित शासन-प्रशासन को सही दिशा दिखाने का काम करता रहा और करता रहेगा। वही पत्रकार सीबू खान ने पत्रकारो के हो उत्पीडन के मुद्दे को उठाया। पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन मे समाज की कुरीतियो पर विस्तृत चर्चा करते हुये कहां कि समय परिवर्तन के चलते बच्चे अपने बूढे माता-पिता को बृद्धा आश्रम मे छोड रहे और घरो मे रहने वालो के साथ दुव्र्यवाहर किया जा रहा है और समाजिक दूरिया बढती जा रही है। जिससे अपराध बढ रहा है। समाज को सही दिशा देने के लिए पत्रकारो की भी अहम् भूमिका है। जिसका निवाहन् पत्रकारो को भी करना अवश्यक है। इसी के साथ श्री सिंह ने निष्पक्ष पत्रिकारिता करने की सलाह दिया आप पक्षकार न बने बल्कि सही बात को उठाये और समाज को सही दिशा देने का काम करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेम शंकर अवस्थी ने अपने अध्यक्षी सम्बोधन मे पारदर्शी पत्रकारिता से कभी भी आप का उत्पीडन नही होगा ऐसा विश्वास दिलाया और ऐसा होने पर सगंठन आप के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर उत्पीडन का विरोध करेगा। इसी प्रकार सभी वक्ताओ ने कही पत्रकारो पर अगुली उठाई तो कही पारदर्शी पत्रकारिता की सलाह भी दिया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकारो को सम्माति किया गया। गोष्ठी मे विशिष्ठ अतिथि के रुप मे नगर पंचायत अध्यक्षा गीता सिंह, राम लखन त्रिपाठी, शोभा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी खागा, संजय सिंह, दिनेश चन्द्र मिश्र थरियाॅव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीतेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजू दुबे व पीयूश सिंह, महामंत्री इसराईल फारुकी, मंत्री सुशील त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष इन्दल सिंह, संगठन मंत्री अशोक सिंह, सयुक्त मंत्री अनूप कौशल ,राम नारायण विश्वकर्मा , मो कादिर ,गौरव पाण्डेय, धाता प्रभारी सोनू सिंह, हथगाम प्रभारी ब्रजेश कुमार, पंकज तिवारी, पंकज अग्निहोत्री, धीरेन्द्र कुमार (जर्नलिस्ट) , मुन्ना राईन, ओम् द्विवेदी, विवेक मिश्रा सहित बडी सख्या मे पत्रकार और सभी विद्यालयो के प्रधानाचार्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here