फतेहपुर शासन की मंशानुरूप संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस थाना- थरियांव में ज़िलाधिकारी सी0 इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रुप से जन समस्याओं को गम्भीरता से सुना। उन्होंने राजस्व/पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि समाधान दिवस के समाप्ति के बाद मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने नियमानुसार कार्यवाही करके निस्तारित किया जाय और निस्तारण रिपोर्ट से अवगत कराए। थाना समाधान दिवस की मोहर बनायी जाय और समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों पर प्रयोग करने के उपरांत थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाय। आवेदन पत्र के निस्तारण के समय यदि पुलिस बल की आवश्यकता है तो पर्याप्त पुलिस बल लेकर ही जाय। समस्याओं को समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितो को दिये। शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि इन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न होने पाये।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रगति यादव, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकगण, थानाध्यक्ष, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here