पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र की बसवा गांव की रहने वाली अनुराधा श्रीवास्तव पत्नी अजय श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दिनांक 10दिसम्बर को शाम 7 बजे पुरानी रंजिश के कारण रास्ते से निकलने को लेकर जो कि मेरा पुत्र मयंक उम्र लगभग 7वर्ष कुछ सामान लेने जा रहा था तभी तेज प्रकाश का पुत्र मेरे बच्चे को गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा इतने में मैं अपने बेटे की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंच गयी तो तेज प्रकाश मुझसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा तथा हांथा पाई पर उतारू हो गया जब तक मैं कुछ समझ पाती तब तक जीतू ,चुनकू पुत्र तेज प्रकाश व कलावती पत्नी तेज प्रकाश पिंकी पत्नी जीतू सभी लोग एक राय होकर अपने अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर जान से मारने की नीयत से मेरे बाल पकड़ कर घसीट घसीट कर प्राण घातक हमला किया जिससे मेरे शरीर व चेहरे पर अंदरुनी व जाहिरा चोटें आयी हैं तथा बिपक्षी तेज प्रकाश जीतू व चुनकू ने मेरे कपड़े फाड़ कर बुरी नियत से अश्लीन हरकतें किया मेरी चीख पुकार सुनकर मेरा बच्चा मुझसे लिपट गया तो यह लोग उसे भी मारे पीटे किसी तरह छूट कर मैं और मेरा बच्चा जान बचाकर घर की तरफ भागे तो यह लोग मेरे घर में घुसकर मुझे बन्धक बनाकर घर में रखा सारा सामान तहस नहस कर दिया तथा घर में रखे 3000रुपये व अन्य कीमती सामान व जेवरात छीनकर अपने साथ ले गए व जाते जाते यह कह रहे थे कि यदि दोबारा इस रास्ते से निकलते हुए मिले तो तुम्हें व तुम्हारे पूरे परिवार के हाथ पैर तोड़ कर जान से मार देंगे इस घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित सिंह से बात करने पर बताया कि दोनों पक्षों का विवाद हुआ है तहरीर प्राप्त हुई है इनका मुकदमा भी लिखवा दिया गया है तथा इनका मेडिकल भी करवा दिया गया है धारा 151की कार्यवाही की गयी है