फतेहपुर ..जिले में विधालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के परिधानों में वेशभूषा पहनकर तिरंगा रैली में शामिल हो कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए गीत के माध्यम से वीर जवानों अमर रहे-अमर रहे ,जब तक सूरज चाँद रहेगा तब तक तेरे नाम रहेगें। वीर सपूतों के लिए बच्चों ने अपने- अपने सिर झुका कर सलामी दी।
हसवा संसाधन के अन्तर्गत कस्बे के कंपोजिट विधालय की प्रधानधिपिका मीना कुमारी बाजपेई अगुवाई में छात्र और छात्राओं ने तिरंगा रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विधालयों के बच्चों विभिन्न वेशभूषा धारण करते हुए गाँव के गलियों में भ्रमण किया।विधालय परिसर से तिरंगा रैली शुरू हुई। टेपों स्टैंड चौराहे पर बच्चों को राहगीरों ने बच्चों के वेशभूषा देखकर बच्चों को हौसला बढाया और राहगीरों ने बच्चों को कहाकि खुब पढो़ और खुब बढो।, खेलदार मोहल्ले में ग्राम प्रधान राशिद राइन ने बच्चों को सम्मानित करते हुए जलपान करवाया। संगत कुटी परिसर में बाके बिहारी तालाब के किनारे बैठ कर खुब आनन्द लिया ,पासिन पुरवा होते हुए लौट कर सभी बच्चे विधालय पहुंचे।जहाँ प्रधानधिपिका मीना कुमारी बाजपेई ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि खुब मन लगा कर पढाई करो। जिससे विधालय सहित माँ- पिता और देश का नाम रोशन हो जायेगा। इस मौके पर नीलाम उमराव, बंदना, बबिता, प्रमोद कुमार, आदि शिक्षक मैहजूद रहे।