बाराबंकी। सघन मिशन इन्द्र धनुष 5.0 अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ डा० अवधेश कुमार यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के कर कमलो द्वारा जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी में दीप प्रज्वलित कर तथा बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाकर किया गया यह अभियान तीन चरणों माह अगस्त (07.082023 से 12.08.2023) माह सितम्बर (11.09.2023 से 16.09.2023) माह अक्टूबर (09.10.2023 से 14.10.2023) तक चलाया जायेगा। इस अभियान में आशा द्वारा घर-घर भ्रमण सर्वे के दौरान कुल 93656 बच्चे 1 वर्ष से छोटे 89409 बच्चे 1-2 वर्ष के और 283486 बच्चे 2-5 वर्ष के पाये गये है। इन बच्चों में से कुल 24335 बच्चे एवं गर्भवती 5422 टीकाकरण के लिए आगामी अभियान में लाभार्थी है। इन बच्चों के टीकाकरण के लिए कुल 2024 सत्र का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी, डा० राजीव सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रतिनिधि डब्लूएचओ श्री इस्माइल खान यू०एन०डी०पी०. श्री महेन्द्र कुमार अर्बन पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।

“अपने बच्चों को बीमारियों से बचाएंगे”। “सब काम छोड पहले टीके लगवायेंगे”। पाँच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here