हथगाम/फतेहपुर,26 नवम्बर।
ठाकुर जय नारायण सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज हथगाम के छात्र छात्राओं ने संविधान दिवस पर आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी एवं आजादी के बाद संविधान बनने की कहानी को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।छात्र-छात्राओं का अभिनय बहुत ही शानदार रहा।कलाकारों ने वेशभूषा और डायलॉग डिलीवरी से नाटक को जीवंत कर दिया।मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी हथगाम नरेंद्र सिंह ने कलाकार बच्चों को पुरस्कृत किया। कॉलेज के अध्यक्ष लाल सिंह एवं प्राचार्य रमेश चंद्र ने नाटक की प्रशंसा करते हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया।
पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं ने संविधान निर्माण नामक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया और अपनी कला से नाटक को जीवंत कर दिया इसमें क्रिप्स मिशन से लेकर 26 जनवरी 1950 तक संविधान बनने बाहरी दौरान प्रस्ताव पर हुई बहस में भाग लेते हुए छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी,भीमराव अंबेडकर,डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,जवाहरलाल नेहरू,अली जिन्नाह,सरदार वल्लभ भाई पटेल,अबुल कलाम आजाद,हंसा मेहता,राजकुमारी अमृता कौर,के एम मुंशी आदि भूमिका को कॉलेज की छात्र छात्राओं ने जीवंत कर दिया। पहले कॉलेज के अध्यक्ष लाल सिंह ने प्राचार्य रमेश चंद्र के साथ दीप प्रज्वलित कर नाट्य प्रस्तुति का शुभारंभ किया।नाटक को गति देने के लिए एम ए की छात्रा रोशनी पाल ने बहुत ही बेहतरीन एंकरिंग की।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी व्यक्ति में प्रतिभा की कमी नहीं रहती है।सही प्लेटफार्म मिल जाए तो वह बड़ा कलाकार बन सकता है उन्होंने पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित नाटक की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों की कला को सराहा अध्यक्ष लाल सिंह ने नाटक की शानदार प्रस्तुति के लिए शिक्षकों की सराहना की प्राचार्य रमेश चंद्र कहा कि कालेज की ओर से शिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में भी बच्चों को शामिल किया जाता है ताकि वे अपने नॉलेज को और बढ़ा सकें।गांधी की भूमिका में अंशिका गुप्ता, बालक शिखर यादव, राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद पूजा यादव, जिन्ना की भूमिका में आशिया मिर्जा, नेहरू की भूमिका में फरहा नाज, अंबेडकर की भूमिका में प्रियंका देवी, मौलाना अबुल कलाम की भूमिका में दीपक रावत,सरदार पटेल की भूमिका में तनीषा राजपूत तथा लियाकत अली खान की भूमिका में युशरा मरियम ने नाटक को जीवंत कर दिया।
इस मौके पर शिक्षक डॉ रतीभान सिंह,विनोद कुमार मौर्य, सौरभ कुमार,रमेश मौर्य,जितेंद्र गुप्ता, हरि गोविंद,लव प्रताप सिंह,लालजी गुप्ता,शैलेंद्र कुमार,नितेश द्विवेदी,ईश्वर चंद्र,श्रीमती रिया मौर्य,नमिता यादव, अनिल द्विवेदी,प्रवीण कुमार,जितेंद्र सिंह,अब्दुल अजीज,कैलाश शरण, रामकुमार शर्मा,शिवलाल,अंकित आकाश,राजीव कुमार,हुबलाल,रीना ने सहयोग किया।अन्य विद्यार्थियों में अंजुला यादव,शिवानी गुप्ता,प्रिया साहू,निकहत फातिमा,सिंथिया गुप्ता,मनीषा पाल,फिजा बानो,उम्मे हबीबा,नेहा यादव,श्वेता देवी,ललिता देवी,सानिया बानो,आंशी यादव,अंशू देवी,साक्षी सिंह,नामिनी देवी,शेख अमीना,पूजा देवी सेकेंड,सोनम,कुंती देवी,गुड़िया देवी,अनीषा देवी,वैष्णवी गुप्ता,वैशाली गुप्ता,वैभव लक्ष्मी प्रियंका,अनामिका,काजल,सोनी,रिया देवी,प्रियंका दिवाकर,शालिनी दिवाकर आदि ने भी भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here