कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया एफ आई आर दर्ज2 साल बीतने के बाद भी नहीं किया कार्रवाई
कौशांबी – चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उथादू गांव निवासी रेखा कुमारी पुत्री स्वर्गीय भारत लाल जो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की कार्यकर्ता है भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निवेदन किया है कि भुक्तभोगी के साथ 13/12/ 2020 को चरवा थाने में नियुक्त एसआई बृजेश सिंह व एएसआई आदित्य कुमार व कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप भरद्वाज व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के द्वारा घर पर पहुंचकर भुक्तभोगी से मामा के रहने का ठिकाना पूछने पर भुक्तभोगी के ना बताने पर भुक्तभोगी को जातिसूचक शब्द कहकर गाली गलौज किया भुकतभोगनी ने घटना की तहरीर लेकर थाना चरवा व पुलिस सीओ चायल व एसपी कौशांबी व एडीजीपी प्रयागराज व डीआईजी प्रयागराज का चक्कर लगाती रही लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर सकी भुक्तभोगी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो माननीय न्यायालय के निर्देश पर 10/12/ 2021 को भुक्तभोगी की रिपोर्ट थाना चरवा में मुकदमा संख्या 258 /2021 धारा 308/ 394/ 323/ 504/ 506 में मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी जबकि न्यायालय के आदेश पर विवेचना हेतु सीओ चायलको दी गई थी अब पुलिस के द्वारा भुक्तभोगी को डराने धमकाने के साथ लालच देकर मुकदमा उपरोक्त में सुलह का दबाव बनाया जा रहा है इस दौरान पुलिस की तमाम प्रत्नाओ को झेलते हुए विवेचना न्यालय पहुंचने का इंतजार करती रही भुक्तभोगी ने क्षेत्राधिकारी चायल के यहां पता किया कि भुक्तभोगी की विवेचना पूरी होकर कहां भेजी गई तो सीओ साहब के द्वारा बताया गया कि मुकदमा उपरोक्त की विवेचना पूरी करके अभियोजन कार्यालय मंझनपुर को भेजी जा चुकी है जिसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिली है भुक्तभोगी ने अपने अधिवक्ता के साथ अभियोजन कार्यालय पहुंची तो वहां बताया गया कि पुलिसअधीक्षक कौशांबी को अप्रूवल के लिए भेजी गई है इसका भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका दिनांक 18/6/ 2022 को पुलिस अधीक्षक कौशांबी को उपरोक्त मुकदमा की विवेचना की जानकारी हेतु लिखित तहरीर दी तो पुलिस अधीक्षक कौशांबी के द्वारा बताए गए कि उपरोक्त मुकदमा की विवेचना अप्रूवल हेतु श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज को भेजी जा चुकी है इसका भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी जब भुकतभोगनी ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के यहां पता किया तो अधिकारियों के द्वारा कार्यालय स्टाफ के द्वारा भुक्तभोगी को उच्च अधिकारियों से नहीं मिलने दिया गया और साथ ही हिदायत दी गई कि इस मामले में यहां मत आना भुकतभोगनी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया है कि इस मुकदमे में न्याय भुक्तभोगी को दिया जाए भुक्तभोगी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से न्याय की आस लगाकर के काफी दिनों से इंतजार कर रही है जिसका अभी तक कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है बुधवार के दिन भुक्तभोगी ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए