पुलिस चौकी बाजार से आधा किलोमीटर दूरी पर बुद् बाबा मोड के पास मैजिक गाड़ी का एक्सल रात्रि 8:00 बजे टूट जाने के कारण खड़ी थी यह गाड़ी चम्पहा बाजार निवासी मिश्रीलाल अग्रहरि पुत्र छोटन अग्रहरि की गाड़ी खड़ी थी रात्रि में न बनने के कारण पश्चिम शरीरा की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी का पूरा हिस्सा पटरी के नीचे खंदक में चली गई लेकिन अज्ञात वाहन रात्रि का फायदा उठाते हुए निकल गई छोटा हाथी गाड़ी का नंबर यूपी 73A 6926है और गाड़ी का जैक स्टेफनी व टायर चोर उठा ले गए