फतेहपुर जिले में जब डाक्टर रोगी को ब्लैड की कमी बताया जाएं तो मत होना परेशान अपने जनपद में सर्व फार हृयूमैनिटी ग्रप में फोन घुमाओ तो तुंरत हाज़िर रहते हैं ब्लैड देने वाले जवान!

ऐसे मामले में एमरजेंसी केस में ऋचा तिवारी पुत्री राज कुमार तिवारी निवासी खासमऊ ब्लॉक विजयीपुर जिला फतेहपुर की मरीज ऋचा तिवारी जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती हुई है !मरीज को रक्त की कमी के कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट रेयर रक्त समूह बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता बताया गया! मरीज के परिवार वाले रक्तदान करने हेतु सक्षम है लेकिन किसी का रक्त समूह मरीज से नही मिला जिसके चलते मरीज के तीमारदार अशोक काफी परेशान थे! तभी मरीज के तीमारदार अशोक को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ !उनका फोन टीम के पास आया टीम ने देर न करते हुए केस की जांच की डॉक्टर से बात के बाद डॉक्टर ने बताया कि मरीज को तुरन्त बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता है !तुरन्त केस की जानकारी ग्रुप में साझा करते ही टीम के सदस्य फिरोज हैदर जो कि तुराबली का पुरवा फतेहपुर निवासी है! केस देखते ही फिरोज हैदर ने कहा मेरा रक्त समूह बी नेगेटिव है ,देर न करते हुए तुरंत रक्तदान के लिए जिला असप्ताल रक्तकोष पहूंच कर और जरूरतमंद मरीज ऋचा के लिए रक्तदान किया, टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय से जरूरतमंद को दी जा रही सेवाओ को देखते हुए मरीज के तीमारदार अशोक के रिश्तेदार सुशील तिवारी ने भी अपना रक्तदान किया! ,जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके । टीम से गुरमीत सिंह, व रक्तकोष से अशोक शुक्ला,बृजेश,नरेंद्र , पूजा ,दीपाली व मरीज के तीमारदार अशोक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here