स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता के भतीजों से ठगे दो दो लाख रुपए –पीड़िता का आरोप
फतेहपुर जनपद के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतरिया गांव की रहने वाली रामा देवी पत्नी शयन जो। वर्तमान समय में थाना हुसेनगंज के सतमील चौराहा के पास रहती है।जहां आज दिनांक 25/11/2022 को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता जईफुल उम्र 61 वर्ष वृद्ध महिला है तथा स्वास्थ्य विभाग से एएनएम पद से सेवानिवृत है।जहां पीड़िता ने बताया कि उसके दो पुत्र रमेश सिंह और समरजीत सिंह जिसमें रमेश सिंह वर्तमान समय में प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग पर कार्यरत है।जिस पर पीड़िता को अपने बेटे रमेश से कोई परेशानी नहीं है किंतु उसका दूसरा पुत्र समरजीत सिंह उम्र करीब 35–36 वर्ष है जिसके साथी दिवाकर त्रिपाठी व अन्य कुछ अराजक तत्व व अपराधिक व्यक्तियों की संगत में पड़कर विगत करीब छह माह से बुरी आदतों का शिकार हो गया है जहां पीड़िता ने बताया कि विगत माह लगभग सात माह पहले पीड़िता की न जानकारी में पीड़िता के भतीजे सचिन सिंह पुत्र हंसराज सिंह व आशीष सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बहरामपुर थाना लालगंज जिला रायबरेली से स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने के बहाने से दो दो लाख रुपया कुछ नकद व कुछ ऑनलाइन पैसा ले लिया है।पीड़िता ने बताया कि उक्त अपराध की जानकारी जब पीड़िता को हुई तो वह अपने भतीजे का पैसा वापस करने के लिए फोन से दिनांक 23/11/2022 को अंतिम बार कहा तो उक्त समरजीत सिंह पीड़िता को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।पीड़िता के मुताबिक इसके पहले भी आरोपी पीड़िता के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है।जिसकी सूचना पीड़िता संबंधित थाने में दी थी जहां से अभी तक आरोपी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई।पीड़िता ने बताया कि उक्त आरोपी हत्या करवाने,अपहरण करने व करवाने,फिरौती मांगने,मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध शस्त्र का व्यापार करता है।जहां पीड़िता ने बताया कि आरोपी समरजीत सिंह के पास आज भी अवैध शस्त्र मिल जायेंगे जिससे परेशान होकर पीड़िता न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।।