फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के उनवा अधारपुर गाँव मे पिता की मार से क्षुब्ध होकर युवती ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी होने पर परिजन उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उनवा अधारपुर गाँव निवासी किसन पाल की 18 वर्षीय पुत्री दीपिका को उसके पिता किसन पाल ने शराब के नशे में मारपीट दिया। पिता की मार से क्षुब्ध होकर युवती ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना परिजनों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।