खैर/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचारसेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली

थाना क्षेत्र के निवासी लोकेश कुमार निवास पाल वीरान थाना खैर जनपद अलीगढ़ का निवासी हूं मेरे पिता हरिओम सिंह पीआरडी में कार्यकत हैं थाना खैर से ड्यूटी खत्म कर अपने गांव कुंजगाड़ी पाल वीरान जा रहे थे जब वह बिजली घर के पास पहुंचे तो वहां पर सुशील कुमार पिताजी के मित्र मिल वाले गए मोटरसाइकिल कच्ची पटरी पर खड़ी कर बात करने लगे तभी समय करीब सुबह 5:00 अलीगढ़ की तरफ से आ रही एक्टिवा चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरे पिता वह उनके दोस्त को टक्कर मार दी जिससे दोनों के पैर गंभीर रूप से घायल हो गए मेरे पिताजी को जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और सुशील कुमार को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया अब तक इलाज में व्यस्त रहने के कारण रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं आ सका आज फुरसत पाकर रिपोर्ट लिखवाने आया हूं मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here