फतेहपुर पुरूष नसबन्दी पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कार्य योजना बनाकर अपने टीम से समन्वय बनाते हुए पुरूष नसबंदी पखवाड़े को सफल बनायें। पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है 21 नवम्बर से 04 दिसंबर 2022 तक है। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए पंचायतीराज, आई,सी0डी0एस0 एवं अन्य विभाग, स्वयंसेवी संस्थाये समुदाय में पुरूष नसबन्दी की सेवाएं को बढ़ावा देने के लिए सकरात्मक सहयोग करे। आशा ए0एन0एम0, आंगनवाड़ी,प्रधानों के साथ बैठक कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण नसबन्दी पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को जागरूक करते हुए नसबन्दी सम्बन्धित लाभ और सेवाओं के बारे में बताये। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण आशा, ए0एन0एम0 व आगनबाड़ी द्वारा समुदाय में भ्रमण कर पुरुषों से सम्पर्क करते हुए पुरूष नसबन्दी हेतु इच्छुक पुरुषों को चिन्हित एवं संवेदीकरण करते हुए उनका प्री-रजिस्ट्रेशन कराते हुए पुरूष नसबन्दी कराकर पखवाड़े को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन पुरुषों को जागरूक किया गया, जानकारी दी गई है कि सूची बनाकर अवगत कराये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण संवेदनशीलता के साथ कम से कम 100 आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें। जिस भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के लक्ष्य से कम आयुष्मान कार्ड बनेंगे वे अपना कारण भी स्पष्ट कर अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार भारती, ए0सी0एम0ओ0,डी0पी0एम0,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।