खागा/फतेहपुर
खागा कोतवाली अंतर्गत पूर्वी बाईपास नौबस्ता रोड चौराहे से चंद कदम की दूरी पर एक वृद्ध महिला के शव मिलने से पसरा संनाटा वही मोहल्ले वासियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस लिया घटना का जायजा आसपास के लोगों को बुलाकर किया शिनाख्त खबर लिखने तक नहीं हो पाई कोई पहचान मोहल्ले वासियों की सूचना पर डेड बॉडी को लिया कब्जे में/
आज दिनांक 11 /6/2022 दिन शनिवार लगभग समय 2:30 पर खागा कस्बे स्थित नौबस्ता रोड बाईपास चौराहे से 500 मीटर आगे प्रमोद यादव के निवास स्थान पर एक वृद्ध महिला अज्ञात कारणों से खत्म हो गई है नाम पता अज्ञात है जिस व्यक्ति को कोई जानकारी हो वह खागा कोतवाली में संपर्क करें मोहल्ले वासियों ने खागा पुलिस को सूचना दे दी है जिस पर मृतक का शव खागा कोतवाली पुलिस के कब्जे में है जिस किसी व्यक्ति की पहचान में हो दिए गए नंबर 9151013344 पर संपर्क कर खागा कोतवाली प्रभारी महोदय से संपर्क?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here