आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर सजग कांग्रेस ने अभी से अपनी बिशात बिछानी शुरू कर दी है जिसको लेकर विधानसभा वार बैठक का आयोजन कर दावेदारों से अपनी तैयारी के बल पर टिकट मांगने का आवाहन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज खागा विधान सभा मे खागा नगर स्थित एक निजी होटल में जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का अयोजन किया गया, उक्त बैठक में ही नवनियुक्त ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हे अपने पद एवं जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया। अयोजन में जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हम विधानसभा चुनाव लड़ने के लिऐ उत्सुक हैं परंतु बिना अपने को व्यवस्थित किए या बिना किसी तैयारी के केवल दावेदारी रख देने से चुनाव नही जीता जा सकता । उन्होंने आगे बताया कि आगामी १५/९/२०२४को धाता नगर पंचायत व धाता ब्लॉक,२२/९/२०२४को खखरेरू नगर पंचायत,२५/९/२०२४ को किसनपुर नगर पंचायत,२९/९/२०२४ को खागा नगर पंचायत व ऐरायां ब्लॉक व दिनांक ६/१०/२०२४ को बिजईपुर ब्लॉक के पदाधिकारीयों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे उन्हे उनके दायित्यों से अवगत कराते हुए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
खागा विधान सभा से अपना दावा प्रस्तुत करने वालों मे पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश गिहार, जगत पाल पासवान, रेखा पासवान, अतुल पासवान एवं माधुरी रावत रहे जिन्होंने क्षेत्र में अपनी मजबूती पेश की। अयोजन में मुख्य रूप से राम लखन बाजपाई, दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, संगठन प्रभारी राजन तिवारी,अरविंद सिंह, पूर्व सभासद सलीम, बिनोद चौधरी , राकेश चंदेल, मो.गुफरान, रामहरि सोनकर, मो.सोयेब, असगर अली, नरेश कुमार, राजेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here