खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम सभा चचींडा में दो दशक से अधिक वर्षों से मेला एवं इनामी दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कानपुर बांदा गोरखपुर प्रयागराज बलिया दिल्ली नेपाल उत्तराखंड आदि के पहलवानों द्वारा एकदिवसीय मेला में दंगल का आयोजन किया गया ग्रामीणों ने बताया कि मेला का आयोजन दो दशक पूर्व पूर्व प्रधान स्वर्गीय देशराज सिंह के द्वारा चालू किया गया था उन्हीं की याद में उनके भाई के पुत्र आलोक कुमार सिंह यादव द्वारा मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय लोगों द्वारा शांति पूर्वक मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से मेला प्रबंधक स्वर्गीय राम सजीवन सिंह उर्फ जीवन पहलवान के सुपुत्र आलोक कुमार सिंह होरीलाल सिंह राम सजीवन उर्फ चलाके सिंह हनुमत सिंह श्री चंद पूर्व प्रधान अध्यापक व गांव के सम्रांत व्यक्ति मौजूद रहे बादल थापा नेपाल व काशी बनारस के पहलवान के बीच₹1100 की कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें बादल नेपाल विजय हुआ वही अशोक गोरखपुर सलमान आगरा जिसमें अशोक गोरखपुर विजयी घोषित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here