-शिक्षकों के अपनत्व, प्रेम, श्रद्धा व सम्मान से भाव विह्वल हुए लेखाधिकारी, छलके खुशी की आंसू, जताया आभार
फतेहपुर। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में दो साल तक लेखाधिकारी के पद में कार्यरत रहे राजीव कुमार पाण्डेय का स्थानांतरण जौनपुर जनपद में होने की खबर से उनके शुभचिंतक शिक्षकों व चाहने वालों में उदासी छा गई और शिक्षकों के भाव झलक पड़े, काश! सर जी का ट्रासफर रूक जाये और हम लोगों को उनका स्नेह, प्रेम और साथ मिलता रहे। मगर नौकरी के दरम्यान स्थानांतरण एक शाश्वत प्रक्रिया है जो कभी न टलने वाला पल होता है, समय समय पर होना तय होता है।
गुरुवार को फतेहपुर नगर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों के बीच संरक्षक के रूप में ख्यातिप्राप्त व शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, सबकी दीदी के रूप में सम्मान पाने वाली लोकप्रिय वरिष्ठ शिक्षक लतापुरी गोस्वामी, वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र कुमार सैनी व एआरपी(अंग्रेजी) विवेक गुप्ता ने लेखाधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय को फूलमाला पहना कर व मुंह मीठा कर विदाई सम्मान किया। साथ ही उनके साथ बिताए यादगार क्षणों की सराहना की।
जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने कहा कि लेखाधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय हम सब के बीच शिक्षा विभाग में अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान अपनी अतुलनीय और सराहनीय सेवाएं देकर सबका दिल जीत लिया था। उनके सौम्य, सरल, सहज स्वभाव व व्यवहार का हर व्यक्ति हमेशा प्रशंसा करता था। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारी के बीच का प्रोटोकाल मिटाकर हम सब के अग्रज भ्राता की तरह पहचान स्थापित कर हमेशा अपना बड़प्पन दिखाया। उनके साथ बिताये सुखद व यादगार पल हमेशा उनका सम्मान को बढ़ाते रहेगे।
शिक्षकों के अपनत्व, प्रेम, श्रद्धा व सम्मान से भाव विह्वल लेखाधिकारी के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने मौजूद शिक्षकों का हार्दिक आभार जताया।