फतेहपुर। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ इकाई भिटौरा में मेघावी हाई स्कूल व इन्टरमीडियट विकास खण्ड भिटौरा के सफाई कर्मचारियों के पुत्र एवं पुत्रियों वर्ष 2021-22 में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान पाने वाले बच्चे प्रतिमा सिंह, सुस्मिता सिंह, ख़ुशी पाल, जानवी देवी, पूनम देवी, राज, अमित कुमार, कुनाल, पवन कुमार, सूर्य कुमार, आयुष कुमार, ऋचा पाल, रोहित कुमार का सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अमित कुमार तिवारी ब्लाक प्रमुख भिटौरा, विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी भिटौरा व दिनेश कुमार सहायक विकास अधिकारी (पं०) व मुन्नीलाल पटेल संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, अजय अवस्थी सहायक विकास अधिकारी (कोपरेटिव) बाबूलाल पाल जिलाध्यक्ष द्वारा मंच का संचालन किया गया। प्रवेश कुमार जिला महामंत्री शिव प्रकाश पाल जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र वाल्मीकि, शलेन्द्र पाल, धर्मेन्द्र यादव, विकास कुमार, सिद्धराम, सुरेन्द्र कुमार पाल, चुन्नी देवी सहित विकास खण्ड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here