जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई गई मच्छरदानी
फतेहपुर। जिले में डेंगू समेत अन्य मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा भी सजग हो गया है और अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप एवं उनके द्वारा पैदा हो रही मच्छर जनित बीमारियों से मरीजों को बचाने के लिए मच्छरदानी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल के सभी वार्डों में भर्ती मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कोई भी मरीज मच्छरजनित बीमारियों का शिकार न हो।