खखरेरु फतेहपुर जिला अधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद कि मछली का आखेट प्रतिबन्ध है फिर भी क्षेत्र में मछली का आखेट जोरों पर है प्राप्त जानकारी के मुखबिर की सूचना पर गश्त के उपनिरीक्षक हजारी लाल मय हमराह के सुबह लगभग पांच बजे कोट गांव गांव के पास यमुना नदी के किनारे वहद ग्राम कोट पहुंच कर वाहन पिक अप महेन्द्रा UP60BT5442 में दस अदद थर्मा कोल डिब्बे रक्खी करीब 2.50 कुन्टल प्रतिबंधित जिन्दा मछली के साथ प्रदीप कुमार बिन्द उम्र 23 वर्ष पुत्र सुखविलास बिन्द निवासी रामपुर थाना रेवती जिला बलिया व मनु कुमार बिन्द उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र श्यामा कान्त बिन्द निवासी रामपुर थाना रेवती जिला बलिया को गिरफ्तार किया उपनिरीक्षक हजारी लाल ने बताया कि पूंछताछ करने पर साहिद पुत्र अबरार निवासी कोट, राममिलन निसाद पुत्र सुग्गा निसान निवासी मीनातारा थाना किशनपुर समीर पुत्र रहीस निवासी पनी मुहल्ला थाना कोतवाली को मौके से भाग गये इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि सहायक निदेशक गिरीशचंद्र यादव मत्स्य विभाग द्वारा मछली को दस हजार में निलाम करवा कर पांजो अभियुक्तों के खिलाफ फिश रीज एक्ट की धारा 6 की उप धारा 3 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है