बाराबंकी: जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी मे शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के डायरेक्टर संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।डायरेक्टर संदीप सिंह ने शिक्षको को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया तथा कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान् के सामान माना जाता है।वही शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने सम्बन्ध को जीने का और गुरु के प्रति कृतज्ञ ज्ञापित करने का त्यौहार है। हमें शिक्षक दिवस के दिन ही नहीं बल्कि जीवन भर अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।अकादमिक हेड डॉ० ऐ० के०मिश्रा ने कहा कि शिक्षक छात्रों को जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते है और लक्ष्यों को प्राप्त करने नयी चीज़ सीखने और अंदर की प्रतिभा को निखारने में मदद करते है। प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा ने कहा कि कि बदलते दौर में शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों में बदलाव आ रहा है। हमें जरूरत है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों को मधुर बनाएं तथा शिक्षकों को सम्मान दे। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।