👉 आम जनमानस को यातायात के प्रति किया गया सजग
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रगति यादव के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा ज्वालागंज तिराहे पर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा हाईवे पर नशे की हालत में आए गए वाहन चालक व ओवरस्पीड वाहनों की चेकिंग की गई। इसके साथ-साथ हेलमेट व सीट बेल्ट ना पहनने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही की गई। आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।