फतेहपुर। बढ़ती शीतलहर के बावजूद भी शासन – प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते आम जनमानस को अलाव जैसी सुविधा न मिलने से चौक – चौराहों पर लोगों में ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में खागा तहसील के अंतर्गत चौकी चौराहा पर बढ़ती गलन के साथ ठंड से आम जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है लेकिन राजस्व प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया जाना कहीं न कहीं लोगों को भारी पड़ रहा है जिसको देखते हुए राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने अलाव की व्यवस्था कराकर आम जनमानस को राहत दी है।
बताते चलें कि राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने बताया कि हमारा संगठन महज पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के लिए ही नहीं बल्कि आम जनमानस के हित में भी काम करता है। इस दौरान कई अन्य पत्रकार एवं आमजन उपस्थित रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here