फतेहपुर ‌ज़िलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस, थाना असोथर में जन शिकायतो को सुना । इस मौके पर कुल 09 जन शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमे से 02 जन शिकायतो का मौके पर निस्तारण भी किया तथा मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मी व पुलिस विभाग आपस मे समन्वय बनाकर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण,तत्परता से करें। जन शिकायतों के मामले में जरूरत के मुताबिक मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण कराये। राजस्व कर्मी अपने अपने क्षेत्र के शिकायत रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज करे और शीघ्र उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें। यदि राजस्व कर्मियों को कहीं भी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो वह तत्काल थाने से पुलिस बल लेकर प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण करें ।
इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष, राजस्वकर्मी, जिला सूचना अधिकारी सहित फरियादी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here