फतेहपुर.. हसवा विकास खंड क्षेत्र के दानियालपुर ग्राम प्रधान सनी लोधी ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया। व्यायाम शिक्षक अतुल सिंह व शिवप्रताप सिंह ने पूर्व नियोजित व्यवस्थाओं पर बच्चों को प्रतियोगिता कराई। जिसमें प्राथमिक स्तर पर पचास मीटर दौड पर चक रसूलाबाद के विष्णु प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर शिवपुर प्राथमिक स्कूल के अनिल कुमार विजेता रहे। सौ मीटर दौड़ में विष्णु ने ही बाजी मारी। इसके बाद बालिका वर्ग में सौ मीटर दौड में सीएस मिचकी से शिवांकी प्रथम व दूसरे स्थान मानू दिया सीएच वीराबुद्धन पुर विजयी हुई। दो सौ मीटर दौड प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल रमवां प्रथम से सुमित पहला और दूसरे स्थान पर सीएस मिचकी से प्रशांत यादव रहेम खो खो में प्राथमिक शिवपुर विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में शिवपुर का ही दबदबा रहा। जूनियर स्तर पर सौ मीटर दौड़ में सीएस शिवपुर के सत्यम प्रथम स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक छिछनी से मयंक दूसरे स्थान पर रहे। दो सौ मीटर दौड में सीएस शिवपुर से रानी देवी प्रथम स्थान पर रहीं।चार सौ मीटर दौड में यूपीएस छिछनी से सुखेंद्र पाल पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर शिवपुर से अभिषेक रहे। गोला फेंक में उच्च प्राथमिक टीकरह से राहुल कुमार प्रथम रहे। दूसरे स्थान पर सीएस सनगांव से वीरेंद्र रहे। डिस्कस फेंक में सनगांव से वीरेंद्र व दूसरे स्थान पर सीएस सनगांव से दुर्गेश रहे। जूनियर कबड्डी में सीएस शिवपुर पहला स्थान पाया। इस मौके पर 149 विधालयों के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए! और विभिन्न स्थानों से आए बच्चों ने अपना अपना दमखम दिखाया!
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने बतायाकि खेल का महत्व शिक्षा की तरह है। बच्चे खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं। इस मौके ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र भदौरिया, अनुराग श्रीवास्तव, मो साजिद, अवधेश साहू, विवेक सचान , संदीप, कमल साहू, अंकित अग्रहरि आदि रहे।