दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी/श्री राम लला की अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवसैनिको ने प्रभु राम के चित्र पर माल्यार्पण कर हवन पूजन कर मिष्ठान का वितरण किया सौमैया नगर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के जिला कार्यालय पर पार्टी जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के अगुवाई में शिवसैनिको ने जय श्री राम का उदघोष कर हर्ष प्रकट किया इस अवसर पर जिला मनोज विद्रोही ने कहा कि आज शिवसेना सुप्रीमो स्व बाला साहेब ठाकरे का धर्म संकल्प न्यायालय के आदेश पर पूरा हुआ है और अयोध्या जन्म भूमि पर राम लला विराज मान हुए है आज के पावन दिन के हम साक्षी बने है यह गर्व का विषय है बाबरी विध्वंस के बाद हर शिवसैनिक का संकल्प राम मंदिर का निर्माण था इस अवसर पर जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मिकी उर्फ पंडित जी,जिला सचिव हेमेंद्र प्रताप सोनी, राधे कृष्ण सिंह,पुरुषोत्तम मिश्र, ननकऊ महराज समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित थे