बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में शहर के मंडप गेस्ट हाउस में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मा विश्वनाथ पाल जी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे,कहा आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है युवाओं को रोजगार की जरूरत है लेकिन रोजगार देने के बजाए प्रदेश सरकार फ्री के राशन और किसान सम्मान निधि को अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह कर रही है केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने के बजाए हर साल नौयुवको को बेरोगर बना रहे और सारी सरकारी संस्थानों को प्राइवेट कर रही है बहन जी ही सर्व समाज को सम्मान दे सकती है और उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अगर मा नरेंद्रमोदी जी के समक्ष दूसरा कोई चेहरा है तो केवल बहन मायावती जी है सभा को संबोधित करते हुए मा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि डा मनीष सचान जी को बतौर प्रभारी/प्रत्याशी बनाया है,दूसरे मुख्य अतिथि डा अशोक गौतम जी ने सम्मेलन को सम्मोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला कहा सपा सरकार आते ही महापुरुषों के नाम पर बने जिलों के नाम को अखिलेश सरकार ने बदलने का काम किया,समाजवादी पार्टी हमेशा दलित, बहुजन विरोधी पार्टी रही है।
डा मनीष सचान जी प्रत्याशी लोकसभा फतेहपुर ने जनता को संबोधित करते हुए आपने लिए वोट करने की अपील की,कहा आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात है और मै डाक्टर हूं,डाक्टर से बेहतर इमरजेंसी को कोई समझ नही सकता,इसलिए मैं इस इमरजेंसी को खत्म करने का काम करूंगा,अगर आप लोगो ने इस बेटे को आशीर्वाद दिया तो देश की पंचायत में आपके हितों की लड़ाई को चढ़ बढ़ कर लडूंगा।
इस मौके पर मा राजू गौतम जी, पूर्व विधायक मा मुरलीधर गौतम जी,डा एस पी सिद्धार्थ,साबिर सिद्दीकी जी,रामनारायण निषाद जी बीएसपी जिलाध्यक्ष डा दीप गौतम, मो आसिफ एडवोकेट,संजय सचान जी,सुरेश राही जी,अरुण केशकर जी,विनोद गौतम जी,हुसेनगंज विधान सभा अध्यक्ष गुलशन गौतम खागा विधान सभा अध्यक्ष मथुरा प्रशाद विश्वकर्मा जहानाबाद विधान सभा अध्यक्ष संतोष गौतम खागा नगर अध्यक्ष दिलीप गौतम ब्रजेश गौतम अरूण गौतम राजकुमार गौतम रामबचन अवधेश गौतम सुशील गौतम रामहित प्रियदर्शी नीरज पासी अशोक कोरी मो आसिफ उमेश पासी नरेश चंद्र नागर विजय पाल पासी सुरेंद्र गौतम अविनाश वर्मा महेंद्र प्रसाद गौतम पप्पू सचान चंदन मौर्या धीरज बाल्मीकि आदि हजारो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहें
संवाददाता सुशील कुमार