फतेहपुर हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11वीं एन.डी.आर.एफ. लखनऊ की टीम ने, मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट एन.डी.आर.एफ. के निर्देशानुसार सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज जनपद फतेहपुर, में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आपदा के समय राहत-बचाव के, तरीकों का प्रर्दशन तथा प्रशिक्षण दिया गया I
टीम कमांडर इंस्पेक्टर राम सिंह ने छात्रों से कहा, ”आपदाओ का सामना जानकारी तथा तैयारी से किया जा सकता है, इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हार ना माने” I प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एन.डी.आर.एफ. की विशिष्ठ प्रशिक्षित टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार, ट्रामा मैनेजमेंट, हार्ट अटैक आने पर CPR देना, सर्पदंश उपचार, आग लगने व भूकंप के दौरान किये जाने वाले, बचाव उपायों के बारे में डेमोंट्रेशन देकर समझाया l
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि, “विद्यालय के सभी अध्यापक और विद्यार्थी काफी लाभान्वित हुए है, तथा भविष्य में विभिन्न आपदाओ के दौरान, बचाव के उपयुक्त तरीकों का उपयोग करके, बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने में, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. तथा समाज व देश को लाभान्वित कर सकेगें I”
इस आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार श्री रविशंकर यादव प्रधनाचार्य श्री नरेंद्र सिंह तथा अन्य स्कूल कर्मचारी मौजूद रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here