खखरेरु फतेहपुर, कश्बा खखरेरू में आयोजित रामलीला जो कि 5दिनों से चल रही थी जिसमे रामलीला मेले के अंतिम दिन शुक्रवार की रात रावण वध व लीला का आयोजन किया गया रावण वध होते ही दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए और क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य एवं मनमोहक चौकिया भी निकली गई,
रावण वध से पहले रामलीला में विभीषण को लंका से रावण द्वारा बाहर निकाला गया श्री राम के शरण में जाना श्री राम का समुद्र से याचना करना रामेश्वरशिव लिंग स्थापना राम सेतु का निर्माण अंगद रावण संवाद आदि का मंचन किया गया इसके बाद रावण वध का मंचन भी हुआ रावण वध के बाद कश्बे की सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई जिसमें शिव हनुमान जी राधा रानी दुर्गावती काली आदि की झांकियां निकालकर लोगों का मन मोह लिया रावण मैदान में लगभग 5000 लोगों की भीड़ मौजूद रही पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शान्ति पूर्वक लोगों ने रामलीला मंचन का आनंद लिया और इसी के साथ नगर पंचायत खखरेरू रामलीला कमेटी द्वारा आई हुई दूरदराज से क्षेत्रीय जनता का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया रामलीला कमेटी अध्यक्ष आनंददत्त मिश्रा, कल्लू मिश्रा,मुन्ना मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह पूर्व बीडीसी, महेश अग्रहरी, पत्रकार गुन्नूअग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि, धर्मेन्द्र अग्रहरि, सौरभ केसरवानी,लल्लू मिश्रा मुन्ना निर्मल,संतोष तिवारी,शिवराज उर्फ विजय विश्वकर्मा, आदि संपूर्ण कमेटी सदस्यों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आए हुए जनता जनार्दन एवं प्रशासन का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया रामलीला मंचन पर खखरेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की उपस्थित रही,कस्बे में निकली झांकियों का अवलोकन करते हुए यथा उचित पुरस्कार भी दिया गया वही जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक केवल खखरेरू के ही लोगों द्वारा रामलीला मंचन में हिस्सा लेकर आयोजन किया जा रहा था परंतु आने वाले समय में संपूर्ण नगर पंचायत के सहयोग से मंचन को और आगे बढ़ाया जाएगा ताकि पूर्वजों द्वारा इस ऐतिहासिक,कार्यक्रम को और आगे सफल पूर्वक किया जाएगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here