फतेहपुर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया जिसमें सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोका जाए जिसे लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर स्पष्ट किया गया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी परंतु भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल है पर ऐसा नहीं हुआ इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया जिससे जनता और अतिरिक्त आर्थिक दबाव पढ़ रहा है यह प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकृत कर योग नहीं है वास्तव में देश में 30 परसेंट तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं राज्य सरकार ने जनता को विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएं बिजली के दामों में होने वाली वृद्धि को रोका जाए जिससे आम जनता को आर्थिक बोझ ना पड़े इसी संदर्भ में 25 जनवरी 2023 को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में चेतावनी धरना प्रदर्शन भी किया गया था अगर सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आज से विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करेगी इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहित महासचिव काशी प्रांत श्रवण कुमार राज करण सिंह एडवोकेट माया गौतम एडवोकेट सुशील लाल एडवोकेट कन्हाई लाल रामकिशोर विश्वकर्मा एडवोकेट मनोज पाल कमलेश सिंह मोहम्मद इमरान दीपक वर्मा मोहम्मद शाह जहां श्री राम पटेल सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here