फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कुकरी गाँव के समीप अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया तो डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार किसनपुर थाना क्षेत्र के बड़ापुर बड़वां गाँव निवासी अंगद का 30 वर्षीय पुत्र शिया राम बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकला था। जब वह बीती देर रात वापस घर लौट रहा था। तभी खागा कोतवाली क्षेत्र के कुकरी गाँव के समीप उसकी बाइक फिसल गई। जिससे बाइक सवार शिया राम गिरकर घायल हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सुबह सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।