कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोखराज एवं थाना कड़ाधाम में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दियें थाना कोखराज में कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायत को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया एवं शेष शिकायत के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार थाना कड़ाधाम में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 02 शिकायत को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दियें जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लेखपालों से कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय, कोई शिकायत लम्बित न होने पाये तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन थाना कड़ाधाम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here