सिंगरौली: पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में अवैध खनिज के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव को बड़ी कामयाबी मिली जब एक अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को किया जप्त।
मिली जानकारी के अनुसार शासन चौकी प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मयार नदी से एक ट्रैक्टर द्वारा अवैध रेत का उत्खनन परिवहन किया जा रहा है। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी कर ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 A3521 वाहन स्वामी/वाहन चालक रामेश्वर प्रसाद सोनी पिता रामदत्त सोनी निवासी बसौड़ा चौकी शासन को जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0186/2022 दिनांक 21/10/2022 धारा 379, 414, आईपीसी 4/21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में : उप निरीक्षक संदीप नामदेव, प्रधान आरक्षक राममूर्ति मीणा, आलोक चतुर्वेदी, इंद्रभान बागरी , आरक्षक हेमराज पटेल, मनोज गौतम, राजू रावत एवं ग्राम रक्षा समिति श्याम लाल यादव मौजूद रहे।