फतेहपुर/खागा – कस्बे में त्यौहार के मद्देनजर धन कुबेर, लक्ष्मी पूजन,पर बाजार में जगह जगह सजी दुकानों की खरीदारी को लेकर खुशियों की लहर दिखी तो वही त्योहारिक खरीद में फ्रीज,, वाशिंग मशीन, बाइक, डिनर शेट, स्टील पीतल के बर्तन, गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा,फूलों की माला व भारी संख्या में झाड़ू खरीदें गये साथ ही मिट्टी से बनें दिया, और मिठाई के बने खिलौने के साथ सोने चांदी की खरीदारी पर कस्बे में चहल-पहल दिखीं