खखरेरू /फतेहपुर
खखरेरू थाना क्षेत्र के हरचनपुर गांव‌ में पीपल की डाल गिरने से डाल के नीचे दबने से एक‌ बकरी व मासूम की जान‌ चली गई ‌तथा दो‌ गंभीर रूप से ‌घायल है ‌जिनका‌ इलाज ‌चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 6सितम्बर की शाम को हरचनपुर गांव में लगभग 7.30बजे अचानक पीपल की डाल गिर गयी जिससे अशोक कुमार पासवान की बकरी दब कर मर गई तथा एक नौनिहाल दिब्यांशू पुत्र राधेश्याम ‌पासवान उम्र लगभग 1वर्ष 2माह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई .मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों ‌में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. डाल के नीचे दबने से एक बृद्ध महिला राधा देवी पत्नी राजकुमार पासवान व नवयुवक नितिन पुत्र अर्जुन कुमार पासवान उम्र लगभग 11वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज मंझनपुर में ‌चल रहा है जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है .घटना की सूचना ‌मिलने पर उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार व क्षेत्रीय पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचकर पीड़ित परिवारी जनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.इस संबंध में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि एक बच्चे की मृत्यु हुई है तथा दो की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना प्राप्त हुई है जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here