यूपी के फतेहपुर में 8 माह पूर्व हुई एक अज्ञात युवती के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करता हुए युवती के प्रेमी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 8 माह पहले जाफरगंज थाना क्षेत्र के नयापुरवा मजरे तेदुली लाखीपुर गांव के सड़क किनारे झाड़ियों में एक 19 वर्षीय युवती का शव पड़ा था।सबूत मिटाने के लिए शरीर के ऊपरी कपड़े को निकालकर साथ ले गए।हत्या के खुलासे के लिए थाना पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने खागा कोतवाली क्षेत्र के सवंत और सुल्तानपुर घोष थाना कस्बे से अलग अलग जगह से तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि युवती के हत्या में शामिल आरोपी युवक दिवेश 19 वर्ष निवासी सवत ने पूछताछ में बताया कि मृतक युवती शालू का गांव खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में आरोपी दिवेश रैदास की रिश्तेदारी होने के कारण आना जाना था।माह 2021 जनवरी व फरवरी में गांव में मेला के दौरान दोनों की मुलाकात एक चाट के दुकान पर 3 बार होने के बाद दोनों ने बात करने के लिए मोबाइल फोन नम्बर का आदान प्रदान किया था।माह अप्रैल 2021 में आरोपी युवक ने युवती को अपने साथ लेकर हरियाणा के पानीपत में पिता दिनेश कुमार रैदास के पास रखा।उसके बाद 6 माह तक अपने जीजा रामबाबू रैदास के घर लोधियाना मे रखा था।वही पर आरोपी युवक ने मृतका से शादी का प्रस्तव रखा तो युवती ने शादी से इनकार कर दिया।

युवती के द्वारा शादी से इनकार करने पर आरोपी युवक युवती को बस से लेकर मझिलगांव बस अड्डा पर उतरा।वही पर आरोपी की माँ शांति देवी और पिता दिनेश कुमार रैदास व जीजा एक बोलेरो गाड़ी लेकर पहुचे और युवती को लेकर 90 किलोमीटर दूर फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल 2023 की रात 9 बजे के आस पास गाड़ी में ही गला दबाकर हत्या करने के बाद झाड़ियों में फेंककर चले गए थे।युवती के जेवर और आधार कार्ड व सर्टिफिकेट साथ ले गए थे।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले प्यार फिर शादी जबरन शादी करने पर मृतका युवती ने परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमा में फ़साने की धमकी देने के बाद माँ ने हत्या की योजना बनाई थी।हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक दिवेश रैदास,माँ शांति देवी व जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here